दरभंगा जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक माननीय विधायक श्री ललित कुमार यादव के आवास पर श्री राम नरेश यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वर्तमान प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा

जन भावना के विरुद्ध देश में सी ए ए
एनआरसी, एनपीआर लागू करने का पुरजोर विरोध करते हुए इसकी निंदा की गई और इसे अल्पसंख्यकों के साथ साथ दलित, पिछड़ोके भी हित के विरुद्ध माना गया एवं इसके वापस लेने तक केंद्र सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने केवटीके माननीय विधायक डॉ फराज फातमी द्वारा किए जा रहे दल विरोधी कार्यों को गंभीरता से लिया गया। उनके द्वारा जदयू द्वारा प्रायोजित भोज में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सीए ए, एनआरसी के पक्ष में दिए गए बयान को दल विरोधी करार दिया गया एवं डॉक्टर फरार फातमीको विधानसभा से इस्तीफे की मांग की गई। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री का चापलूस बताते हुए उनके पक्ष में माननीय विधायक द्वारा कसीदा गढे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी निंदा की गई तथा बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जगदानंद सिंह से इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई वक्ताओं ने एनआरसी के विरुद्ध आगामी आंदोलन को धारदार बनाने के लिए सभी नागरिकों दल के कार्यकर्ताओं एवं सभी वर्गों से इस आंदोलन में अपनी भागीदारी देने का आग्रह किया।
बैठक को माननीय विधायक श्री ललित कुमार यादव, पुर्व विधायक हरिनन्द यादव, पुर्व विधायक हरे कृष्णा यादव,, उमेश राय, गुलाम हुसैन चीना, राजेंद्र प्रसाद यादव, बदरे आलम बदर, भोला साहनी, रामबाबू चौपाल,राजा पासवान, रामा शंकर साहनी, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, राम कुमार मल्लिक, वरुण महतो, सुभाष महतो, गंगाराम गोप, गायत्री देवी, राम चन्द्र यादव, विष्णु चन्द्र पप्पू इत्यादि नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। अगली बैठक दिनांक 19 जनवरी 2020 को दिन के 1:00 बजे निर्धारित की गई। बैठक माननीय विधायक श्री ललित कुमार यादव के आवास पर होगी।।भवदीय राम नरेश यादव अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal