तिसरे दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर नटराज डांस एकेडमी के डायरेक्टर श्री मोहित खण्डेलवाल जी वरिष्ट नर्तक ने अपनी प्रस्तुति दी

। जिसमें उन्होंने ताल मिश्रन कि प्रस्तुति दी ।इस ताल मिश्रन में सर्वप्रथम गुरु वंदना से लेकर भगवान शिव के अर्धनारेशवर से लेकर कृष्णलीला इसके बाद गंगा घाट पर गंगा अवतरण की कथा को नृत्य के माध्यम से दर्शकों को अपने तालों पर झुमाया। इसके बाद नटराज डांस एकेडमी की टीम ने राम विवाह पर अपनी प्रस्तुति दी ।इस प्रस्तुति से मिथिला की प्रथा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। सभी दर्शकों ने राम विवाह को खुब सराहा। इस प्रस्तुति में वरिष्ट नर्तक श्री मोहित खण्डेलवाल जी, सुहानी,तन्वी , हर्ष प्रिया, गायत्री, शिवानी, रिमझिम ने दिया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal