Breaking News

मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित, लिए गए अनेक निर्णय

मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित, लिए गए अनेक निर्णय

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कुलपति के आवासीय सभाकक्ष में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, डॉ बैजनाथ चौधरी बैजू, प्रो हरिनारायण सिंह (ऑनलाइन), प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी, प्रो विजय मिश्रा तथा प्रो रूपकला सिन्हा (ऑनलाइन), प्रो धनेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव (ऑनलाइन), प्रो अजयनाथ झा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो शाहिद हसन, भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो मो नौशाद आलम, प्रो अशोक कुमार मेहता, मीणा झा, सुजीत पासवान तथा डा अमर कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में गत 17 फरवरी के सिंडिकेट, गत 18 फरवरी के विद्वत परिषद् तथा गत 19 एवं 21 फरवरी की वित्त समिति के कार्यवृत्तों का अनुमोदन किया गया।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार विश्वविद्यालय को पेपरलेस बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाए। इस कार्य के लिए दो वर्षो की अवधि निर्धारित गई की गई, परंतु रिपोर्ट आदि की हार्ड कॉपी भी संरक्षित रखी जाएगी। सीएम लॉ कॉलेज, दरभंगा को पुन: चालू करने की दिशा में प्रयास तेज किया जाएगा। इस हेतु बनी समिति अगली बैठक में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। साथ ही निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय का अपना स्वतंत्र डांटा सेंटर बनना चाहिए, जिसपर कुलपति ने कहा कि राजभवन से स्वीकृति मिलते ही इस दिशा में काम चालू कर दिया जाएगा।

डॉ गोपाल जी ठाकुर की मांग पर निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय भू- संपदा विभाग सभी पोखरों को चिन्हित कर अगली बैठक में व्योरा प्रस्तुत करें। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान बने। इसके निर्माण हेतु राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार को मांग पत्र दिया जाए।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …