Breaking News

नेहरू युवा केंद्र दरभंगा द्वारा” दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता” का किया गया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र दरभंगा द्वारा” दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता” का किया गया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं शान युवा मंडल, लहेरियासराय के द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही हाई स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम दिन कबड्डी प्रतियोगिता,200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,करवाया गया एवं दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड उप प्रमुख आनंद पाठक एवं शिक्षक संतोष कुमार एवं हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार एवं स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा कुमारी, संगीता कुमारी एवं टीम कोच दिनकर कुमार , बद्री प्रसाद यादव ने किया। वहीं पुरुष कबड्डी में तारालाही टीम विजेता तथा ओझौल टीम उपविजेता रहा। महिला कबड्डी में तारालाही टीम विजेता तथा गोरियारी टीम उपविजेता रही। 200मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान अनीशा कुमारी ,द्वितीय स्थान रितिका कुमारी एवं तृतीय स्थान निशा कुमारी ने प्राप्त किया।पुरुष 200मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शनि कुमार रॉय, द्वितीय स्थान शिवम कुमार एवं तृतीय स्थान रत्नेश कुमार ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल में विजेता ओझौल टीम एवं उपविजेता तारालाही टीम रहा। बैडमिंटन में विजेता नेहा कुमारी एवं उपविजेता काजल कुमारी रही। सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजीव कुमार, सुमन कुमार, संजीत कुमार गिरी, नसर, मनखूश, रौशन, खुशी , प्रतिभा इत्यादि लोग मौजूद रहें।

Check Also

सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक शूट 

🔊 Listen to this सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक …