जन विश्वास रैली तैयारी कों लेकर लगातार जनसंपर्क जारी।
शहर में राजद नेता मिठ्ठू खेडिया के आवास पर हुई बैठक।
कल से शहरी विधान सभा में घूमेगा प्रचार गाड़ी।
दरभंगा • महागठबंधन दलों के आवाहन पर 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली तैयारी को लेकर भाकपा(माले) कार्यकर्ता गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे है।
आज शहर में माले वा राजद नेताओं की बैठक राजद नेता ओम प्रकाश खेडिया के आवास पर आयोजित की गई। जिसमे रैली को सफल बनाने पर चर्चा हुई और शहर में प्रचार अभियान को कैसे तेज किया जाय इसको लेकर बातचीत हुई।
बैठक कें हवाले से राजद नेता ओम प्रकाश खेडिया ने कहा की 3 मार्च की रैली ऐतिहासिक रैली होने जा रही है। यह रैली लोकतंत्र वा संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पटना के गांधी मैदान में आयोजित है। उन्होंने शहर वासियों से रैली को सफल बनाने की अपील की।
वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की आज वामपंथी और समाजवादी एकता का निर्माण का सूत्रधार बिहार है। और बिहार के धरती पर यह ऐतिहासिक रैली होने जा रही है। उन्होंने बताया की रैली तैयारी को लेकर शहरी विधानसभा में 2 दिनो तक वार्डो और पंचायतों में सघन प्रचार अभियान चलाया जायेगा। और 2 मार्च को ट्रेन से हजारों हजार की संख्या में लोग पटना जायेंगे। इस अवसर पर राजद नेता रंजीत कुमार, माले राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार, महानगर के कार्यकारी सचिव विनोद, रंजन सिंह, प्रिंस राज उपस्थित थे।
वही आज बहादुरपुर प्रखंड के श्रीदिलपुर में माले नेता हरि पासवान की अध्यक्षता में, बरुआर के मोइन में सत्यनारायण मुखिया के नेतृत्व में, मिर्जापुर कौआही में नंदलाल ठाकुर की अध्यक्षता में, उस्मामथ में मोहमद जमालुद्दीन के नेतृत्व में सदर प्रखंड के खरथुआ में सूर्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में, मनिगाछी के बघात विषहत मुशहरी में किसुन पंडित के नेतृत्व में, गौराबौराम के बगरस में मनोज यादव के नेतृत्व में जनसंवाद चलाकर रैली में चलने का आवाहन किया गया।
वही आज बहादुरपुर प्रखंड गांवो में प्रचार गाड़ी के माध्यम से रैली में चलने की अपील की गई। प्रचार गाड़ी पर मयंक कुमार यादव, संदीप कुमार, अवधेश सिंह शामिल है।