Breaking News

*राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारी के साथ हुई बैठक*

 

 

*राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारी के साथ हुई बैठक*

 

– *राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च 2024 की तैयारी को लेकर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई*।

उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास करें, पक्षकारों के साथ प्रि-काउंसलिंग कर मामले को समाप्त करायें

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति लोक अदालत के बेंच में किया जाता है,उनका दायित्व बढ़ जाता है। लोक अदालत के दौरान पक्षकारों को समझाना,उनके संदेह को दूर करना और मामले को निपटाने जैसे कार्य एक साथ करना होता है।

उन्होंने कहा कि जारी किए गए नोटिस के आधार पर उत्पाद विभाग, विद्युत विभाग, बैंक ऋण जैसे मामलों के ज्यादा निपटारे की संभावना है ।

 

उन्होंने कहा कि पक्षकार भी लोक अदालत में आ सकते हैं, जिनका मुकदमा सुलहयोग्य है और सुलह भी हो गया है परंतु उन्हें नोटिस नहीं मिला है। ऐसे मुकदमों की फाईल ऑन स्पॉट मंगाकर मुकदमे को समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि पिछले लोक अदालत की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम आये।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव सहित दरभंगा सदर के सभी न्यायिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

 

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …