• अरिपन फाउंडेशन दरभंगा द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
• 155 की संख्या में लोगों ने निशुल्क जांच तथा इलाज का लाभ उठाया

आमजनों के लाभ के लिए अरिपन फाउंडेशन दरभंगा द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय गढ़िया ( मौज पडरी ) में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बीमारियों के रोकथाम के लिए चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य चेकअप विशेष रूप से मोटापा •उच्च रक्तचाप • मधुमेह आदि की जांच की गई। जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गई। गांव वालों की उपस्थिति रही एवं 155 की संख्या में लोगों ने निशुल्क जांच तथा इलाज का लाभ उठाया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा के उद्घाटन द्वारा स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई मेडिकल एवं पारामेडिकल टीम के रूप में डॉक्टर प्रफुल्ल मोहन झा • डॉक्टर अपूर्व सिंह • डॉक्टर अनिल कुमार यादव • अखिलेश कुमार मिश्रा • मनोज कुमार साह • धीरज कुमार झा • अंजली भारती • अभिनव बोस • कन्हैया कुमार आदि ने स्वेच्छा पूर्वक आज के इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर की समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में अरिपन फाउंडेशन एवं पूरे टीम को स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने का आग्रह किया।