Breaking News

सीपीआई तीन लोकसभा संसदीय क्षेत्र पर तैयारी किया शुरू:-रामनरेश पाण्डेय इंडिया गठबंधन के साथ बेगुसराय, मधुबनी और बाँका में सीपीआई लडेगी चुनाव तैयारी जोरो से:-मिथिलेश झा

सीपीआई तीन लोकसभा संसदीय क्षेत्र पर तैयारी किया शुरू:-रामनरेश पाण्डेय

 

इंडिया गठबंधन के साथ बेगुसराय, मधुबनी और बाँका में सीपीआई लडेगी चुनाव तैयारी जोरो से:-मिथिलेश झा

दरभंगा • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के दरभंगा जिला परिषद् की बैठक प्रो० शब्बीर अहमद बेग की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि एनडीए के खिलाफ देश की जनता एकजुट है। इंडिया गठबंधन भी जनता के साथ एकजुट है। देश की सभी वामपंथी पार्टी भी भाजपा-आरएसएस हो सत्ता से हटाने के लिए कमर कस ली है। सीपीआई भी अपने पार्टी कैडरों से चुनाव में बुथ स्तर पर तैयारी का आवाह्न कर दिया है। पार्टी कैडर देश के सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा-आरएसएस हो हराने के लिए जीतोर मेहनत कर रहीं है। पार्टी बिहार में सभी अंचल, बूथ, विधान सभा और लोकसभा स्तर पर कैडर सम्मेलन कर चुनाव तैयारी में लगी हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य मिथिलेश झा ने कहा कि देश की आजादी के बाद इस बार एतिहासिक लोकसभा चुनाव होगा। जहाँ पुरा तंत्र, पूंजीपति, देश विरोधी तंत्र और मिडिया भाजपा को जिताने में लगी हुई है और देश की बहुसंख्यक आबादी भाजपा को हराने में लगीं हुई है। पार्टी भी बेगुसराय, मधुबनी और बाँका में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लडेगी। मधुबनी के लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दरभंगा जिला का दो विधानसभा क्षेत्र आता है केवटी और जाले जहाँ आज हमलोगों ने बुथ कमिटी बनाकर अभी से चुनाव की तैयारी में लग गये हैं। बैठक में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा, सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी, रामनरेश राय, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार साह, शत्रुघ्न झा, हरेश कुमार सिंह, मणिकांत झा, एटक नेता प्रदीप मिश्रा, ललित मिश्र, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, राणा जवाहर सिंह, रामश्रृगार सिंह, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, जिवछ पंडित, लाल बिहारी भगत, हरे कृष्ण राम, मो० कलाम, गंगा राम साहु, सुखदेव महतो, एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, जिला संजोयक आनंद मोहन, एआईएसएफ के प्रदेश सह सचिव शरद कुमार सिंह , जिला सचिव शशिरंजन सिंह, रामउदगार साह, शिव कुमार सिंह, लोकेश नाथ झा आदि उपस्थित थे।

Check Also

सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक शूट 

🔊 Listen to this सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक …