Breaking News

इंकलाबी नारों के साथ 15 सूत्री मांग को लेकर MSU ने किया विवि का घेराव , 3 घण्टो तक रणक्षेत्र बना रहा विवि।  

इंकलाबी नारों के साथ 15 सूत्री मांग को लेकर MSU ने किया विवि का घेराव , 3 घण्टो तक रणक्षेत्र बना रहा विवि।

पूर्व निर्धारित आंदोलन को लेकर  मिथिला स्टूडेंट यूनियन विवि इकाई द्वारा संयोजक अमन सक्सेना , अध्यक्ष अनीश चौधरी , नारायण मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों का जनसैलाब कर्पूरी चौक से दोनार चौक , नाका 5 होते आयकर चौराहा के रास्ते विवि पहुँची। जहां प्रशासनिक चाक चौबंद के बीच विवि परिसर पहुँची । जहाँ प्रशासन द्वारा कुलपति कार्यालय के समक्ष रोक दिया गया। जहाँ घंटो प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन वार्ता को डॉ अजयनाथ झा , कामेश्वर पासवान एवं परीक्षा नियंत्रक के सामने सफल वार्ता हुई। उनलोगों ने मांगो पर 15 दिनों के दिनों सकारात्मक पहल की बात कहीं। छात्र उग्र रहे लेकिन समझाने बुझाने बाद आंदोलन अगली तारीख तक स्थगित की गई।

विदित हो कि : MSU लगातार छात्रहित में बड़ी से बड़ी आंदोलन कर बदलाव की लड़ाई लड़ती आई हैं। जिनमें आजके आंदोलन की प्रमुख मांग यह हैं : विश्वविद्यालय के सिमटते जनवादी अधिकारों के बीच फीस बढ़ोतरी, प्रोफेसर की बहाली,WIT का हालात खस्ता, डिस्टेंस व लॉ कॉलेज में एडमिशन बंद, छात्र संघ चुनाव नही हो रहा, प्रोफेसर कॉलेज नही आते, डिपार्टमेंट में ताला, प्रिंटिंग प्रेस बंद, पढ़ाई स्थगित । MSU का विजन स्पस्ट है, लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन का है । शैक्षणिक सत्र नियमित , ससमय परीक्षा एवं नियमित वर्ग संचालन ।

शिक्षा हेतु 4 जिलों की 2 करोड़ जनसंख्या LNMU पर निर्भर है। 6 सांसद और करीब 36 विधायक हैं क्षेत्र में लेकिन कहीं कोई सुगबुहाहट नहीं। हमें पुनः खुद लड़ना होगा। 2017 में लड़कर हमने 3 साल की डिग्री 3 साल में दिलवाया था।

स्नातक पीजी और बीएड का रिजल्ट 04 साल और 2 साल में जारी हो । एकेडमिक कैलेंडर दिसंबर तक जारी करो । छात्र संघ चुनाव तत्काल करवाना जाए । लॉ और डिस्टेंस में पढ़ाई फिर से चालू हो । सभी कॉलेज -डिपार्टमेंट के रिक्त सीटो पर प्रोफेसर की बहाली हो । सभी कॉलेज-डिपार्टमेंट का नाम मिथिलाक्षर में अंकित किया जाए । छात्र छात्राओं को कॉलेज में लाइब्रेरी और लेबोरेट्री की सुविधा उपलब्ध हो । सरकार द्वारा एससी-एसटी और सभी वर्ग के छात्राओं का स्नातक से पीजी तक की शिक्षा तत्काल फ्री हो । विश्वविद्यालय में छात्रों हेतु हॉस्टल, लायब्रेरी, लेबोरेट्रीज, स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट्स एवम वोकेशनल कोर्सेज की व्यवस्था हो। सरकारी प्रोफेसर द्वारा संचालित निजी कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाना होगा । स्वच्छ -सुरक्षित -भयमुक्त- भ्रष्टाचार मुक्त छात्रों का सुविधा जनक विश्वविद्यालय कैंपस हो

प्रदर्शन उपरांत जत्था सभा मे तब्दील हो गई। जिसका संचालन श्री गोपाल चौधरी ने किया। सभा को बारी बारी वरीय छात्र नेताओं ने संबोधित किया। संबोधित करते हुए अमन सक्सेना , सागर नवदिया एवं राघवेंद्र रमण ने कहा कि : यह विश्वविद्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया हैं , इन तमाम कामचोर आलाधिकारियों में छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का काम किया हैं। सरकार व विश्वविद्यालय प्रबंधन साजिश के तहत विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नहीं होने देना चाह रही है, साथ ही मिथिला क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर रही है। लनामिवि में ना तो कभी नियमित सत्र रहा , ना ही कभी समय पर परीक्षा ली जाती है। जिसके कारण छात्रों का समय बर्बाद होने के साथ उनका भविष्य गर्त में जा रहा है। विश्वविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था – अराजकता – भ्रष्टाचार – अशिक्षा व अशिक्षित माहौल को आगे और उच्च स्तर की आंदोलन की जाएगी यदि विश्वविद्यालय हमारी बातों को अनसुना करती हैं तो।

 

इस आंदोलन में मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज , विद्या भूषण राय , प्रियरंजन पांडेय , रजनीश प्रियदर्शी , प्रियंका मिश्रा , चन्दन ठाकुर , मुरारी मिश्रा , राजनंदनी , इंद्र कुमार , राज संदीप सिंह , सूरज ठाकुर , प्रतिक सत्संगी , तुलसी कुमारी , मुस्कान कुमारी , कुंदन भारती , गौतम झा , आदित्य मिश्रा , अपर्णा, रूपम, रून-झुन, कंचन, चांदनी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …