केरल में वामपंथियों द्वारा जे एस सिद्धार्थ की निर्मम हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा केरल के वायनाड में वामपंथियों द्वारा पशु चिकित्सक छात्र जे एस सिद्धार्थ की भयानक रैगिंग, यातना व बेरहम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मिश्रटोला कार्यालय दरभंगा से विरोध प्रदर्शन निकालते हुए ,वामपंथी और केरल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भटियारीसराय चौक पे पुतला दहन किया।
मौके और केरल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भटियारीसराय चौक पे पुतला दहन किया।
मौकेपर विभाग संयोजक राहुल सिंह ने कहा कि केरल के वायनाड में स्थित पशुचिकित्सा महाविद्यालय के छात्र सिद्धार्थ की एसएफआई गुंडों द्वारा रैगिंग और प्रताड़ना के कारण निर्मम हत्या अत्यंत दुखद और घोर निंदनीय है। अपने इतिहास को दोहराते हुए भय की संस्कृति को उजागर करना, शिक्षा की पवित्रता को धूमिल करना , छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालना यह सब काम वामपंथियों का रहा है।
जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि हत्यारों को सजा देने के बजाय केरल सरकार उनके बचाव मे खड़ी है। विद्यार्थी परिषद सिद्धार्थ के न्याय के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के माध्यम से संघर्षरत है।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राघव आचार्य और मनोज मिश्रा, नगर मंत्री अमित शुक्ला, सी. एम. कॉलेज उपाध्यक्ष मनोहर मिश्रा, मृत्युंजय चौधरी, ऋतिक चौधरी, वशिष्ठ मिश्रा, राजन भगत, रूपेश राय, अंजली झा, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे।