जिला स्तर पर सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को CFMS 2.0 का दिया गया प्रशिक्षण।
दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में वित्त विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के निर्देशानुसार वरीय कोषागार पदाधिकारी, दरभंगा शम्भू कुमार आर्य के मार्ग-दर्शन में मास्टर ट्रेनर हरेन्द्र कुमार एवं कुमार विधान चन्द्र द्वारा CFMS 2.0 के प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में दरभंगा कोषागार से संबद्ध सभी कार्यालयों के सी.एफ.एम.एस यूज़र्स (CFMS Users) यथा – ऑफिस एडमिन, मेकर, चेकर एवं अप्रूवल को CFMS 2.0 के विभिन्न मॉड्यूल का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र में मास्टर ट्रेनर हरेन्द्र कुमार द्वारा सभी संबंधित को पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से System Admin, E-billing, Payee Management, RMS (Receipt Management System), Temporary Employee and Deposit Account के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर कुमार विधान चन्द्र द्वारा उपर्युक्त के बारे में डेमो के माध्यम से बतलाया गया।
उल्लेखनीय है कि 12 एवं 13 मार्च 2024 को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक कोषागार पदाधिकारी, दरभंगा बब्लू रजक के देख-रेख में मास्टर ट्रेनर द्वारा सम्पन्न कराया गया।