शत-प्रतिशत मतदान को लेकर कॉलेज के छात्र और छात्राओं मतदान के महत्व और डम्मी मतदान कराया गया ।
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए मतदाता जागरूकता और डम्मी वोटिंग कार्यशाला का आयोजन एम.एल.एस.एम कॉलेज, दरभंगा में किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) डॉ.रश्मि वर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, कॉलेज प्राचार्ज श्री शंभू कुमार यादव आदि पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र और छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित छात्र और छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में अधिकारियों के द्वारा विस्तार से बताया गया। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में उठाए जा रहे हैं।
उपस्थित सभी मतदाताओं को मेरा पहला वोट देश के लिए के बारे में बताया गया और कम से कम 10 मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह भी किया गया।
उपर्युक्त कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी ने सभी युवा और युवतियों को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नहीं होने दें, अपना मत का प्रयोग करें एवं कम से कम दस मतदाता को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र और छात्राएं डम्मी मतदान किया और मतदान की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और समझा। मतदान कर विद्यार्थी काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि मैं , मतदान की प्रक्रिया को भली-भांति समझ गया हूं । मैं घर जाकर अपने परिवार और समाज के मतदाताओं को भी जागरूक करेंगे ,। सभी उपस्थित छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।