Breaking News

• मिथिला विश्वविद्यालय के एक प्रधानाचार्य तथा सात शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण •शैक्षणिक एवं प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों का हुआ तबादला

 

*मिथिला विश्वविद्यालय के एक प्रधानाचार्य तथा सात शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण*

 

*शैक्षणिक एवं प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों का हुआ तबादला*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की स्थानांतरण समिति की गत 14 मार्च को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार आर०बी०एस० कॉलेज, अंदौर, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डा श्याम चन्द्र गुप्ता का स्थानांतरण एमआरएम कॉलेज, दरभंगा में हुआ है, जबकि वहां के वरीय शिक्षक डा अशरफ अली को आर०बी०एस० कॉलेज, अंदौर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं आर०सी०एस० कॉलेज, मंझौल, बेगूसराय के हिन्दी के प्राध्यापक प्रो विजय कुमार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेनीपुर, दरभंगा में स्थानांतरण कर प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।

के०वी०एस० कॉलेज, उच्चैठ, बेनीपट्टी, मधुबनी के हिन्दी के सहायक प्राध्यापक डा दीपक कुमार दास का स्थानांतरण आर० के० कॉलेज, मधुबनी हुआ है, जबकि बी०एम० कॉलेज, रहिका, मधुबनी के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक संदीप झा का स्थानांतरण के० एस० कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा हुआ है। सी एम कॉलेज, दरभंगा के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डा विकास कुमार का स्थानांतरण विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग, ल० ना० मि०वि०वि०, दरभंगा में हुआ है।

जारी अधिसूचना के अनुसार के० एस० कॉलेज, लहेरियासराय के गणित के अतिथि शिक्षक डा अमृता सिंह का स्थानांतरण सी० एम० साइंस कॉलेज, दरभंगा में हुआ है। वहीं जी० डी० कॉलेज, बेगूसराय के मनोविज्ञान विभाग के अतिथि शिक्षक डा कुतुबुद्दीन अंसारी का स्थानांतरण एम०आर०एम० कॉलेज, दरभंगा तथा एस० के० महिला कॉलेज, बेगूसराय के संस्कृत के अतिथि शिक्षक डा रुक्मणी रमण मिश्र का स्थानांतरण बी०आर०बी० कॉलेज, समस्तीपुर में हुआ है।

इन सभी शिक्षकों का तबादला शैक्षणिक एवं प्रशासनिक आधार पर तात्कालिक प्रभाव से किया गया है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …