होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
आगामी 25 मार्च को होने वाले रंगों के त्योहार होली शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जाले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई बैठक में स्थानीय मुख्य पार्षद पिंटू मेहता जदयू श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वली इमाम बेग चमचम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हुआ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने होली त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का वचन दिया। शांति समिति को संबोधित करते हुए बीडियो दीनबंधु दिवाकर ने रंगों का त्यौहार शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया उन्होंने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर होली को राजनीतिक रंगो देने से परहेज करने का आग्रह किया। एवं कहा होली का त्योहार आपसी मिलन का त्यौहार है इसके मध्य नजर इस पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाएं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal