Breaking News

ख़राब मौसम और बारिश के वाबजूद जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

ख़राब मौसम और बारिश के वाबजूद जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन निदेशानुसार दरभंगा जिला के  कुशेश्वर स्थान (पश्चिमी) प्रखंड अंतर्गत बिशारिया पंचायत में एवं  हायाघाट प्रखंड अंतर्गत चन्दनपट्टी पंचायत के अकबरपुर ग्राम में,मलही पट्टी उत्तरी पंचायत,कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड अंतर्गत उसरी पंचायत  में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली, संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत चन्दनपट्टी पंचायत के अकबरपुर ग्राम में Very Low VTR बूथ संख्या 096 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत, रंगोली, सभा,रैली के साथ-साथ मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर जीविका दरभंगा,जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने मतदान के महत्त्व को समझाया, इस खराब मौसम में भी सैकड़ो दीदीयों की उपस्थिति को लेकर काफी खुश हुई।

उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है,वर्षा भी हो रही है, इसके बावजूद भी दीदीयों की उपस्थिति य़ह दर्शाता है कि यहाँ की जीविका दीदियाँ मतदान को लेकर काफी उत्साहित है।

इस अवसर पर सैकड़ों जीविका दीदी ने अपनी सहभागिता निभाई एवं लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

रैली में संचार-प्रबंधक राजा सागर, ब्रजेश कुमार,वर्षा कुमारी आदि कर्मी भी उपस्थित थे।

 

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …