Breaking News

मधुबनी / जिले में 14 प्रखंडों में नियमित टीकाकण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान के

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण में शत- प्रतिशत लश्य हासिल
• दूसरे चरण में 14 प्रखंडों में चला था अभियान
• 2099 बच्चे एवं 287 गर्भवती महिलाओं को किया गया प्रतिरक्षित

मधुबनी / जिले में 14 प्रखंडों में नियमित टीकाकण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान के

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

दूसरे चरण की शुरुआत 6 जनवरी से 16 जनवरी तक किया गया था जिसमें पहला दिन 16%, दूसरा दिन 17%, तीसरा दिन 12%, चौथा दिन 15%, पांचवां दिन 15%, छठा दिन 13% एवं सातवां दिन 13% बच्चों का टीकाकरण किया गया
वहीं गर्भवती माता में पहला दिन 19% दूसरे दिन 16%,तीसरे दिन 11%, चौथा दिन 16%, पांचवां दिन 16%, छठा दिन 12%, एवं सातवां दिन 10% का टीका किया गया

2099 बच्चे तथा 287 गर्भवती माता को टीका
सामुहिक सहभागिता से अभियान सफल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के पहला एवं दूसरे चरण काफी सफल रहा सभी लक्षित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने में सफलता मिली है यह जिले के लिए अच्छी खबर है अभियान के दौरान स्वास्थ कर्मी तथा प्रखंड स्तरीय अधकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ है यह अभियान कुल चार चरणों में समाप्त होगा अभी भी शेष दो चरण बंकी है प्रथम एवं दूसरे चरण की सफलता को देखते हुए यह उम्मीद है कि बांकी चरण भी ऐसे ही सफल होंगे

14 प्रखंडों में चला था अभियान
अभियान का दूसरा चरण जिले के 14 प्रखंडों में चलाया गया था। जिसमें बाबूबरही, विस्फी, घोघरडीहा 1, घोघरडीहा 2,हरलाखी, खजौली, खुटौना, लदनिया, लखनौर, लौकही, मधेपुर, अर्बन (रहिका),फुलपरास एवं राजनगर क्षेत्र को शामिल किया गया था.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …