खगड़िया लोकसभा के सीपीआईएम प्रत्याशी संजय कुमार का नामांकन 15 अप्रैल को
समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव का बैठक राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गई । बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन का तारीख एवं खगड़िया लोकसभा से जिताने को लेकर विधानसभा स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन पर विचार विमर्श किया । बैठक का संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू ने किया । बैठक में विभूतिपुर विधानसभा विधायक अजय कुमार के भाई खगड़िया लोकसभा से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह “कुशवाहा”, माले जिला सचिव अरुण दास, सी पी आई राज्य सचिव सह मडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह, सी पी एम के कार्यवाहक जिला सचिव सुरेंद्र कुमार महतो उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह कुशवाहा का नामांकन 15 अप्रैल को समाहरणालय खगड़िया में किया जायेगा। इसमें खगड़िया लोकसभा के महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे और अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए विधानसभा स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन किया जायेगा उसमें महागठबंधन के सभी दलों के साथी को रखा जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हमारे नेता उपमुख्यमंत्री रहते मात्र 17 महीने में चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम किया । इतना नौकरी इतना कम समय में विश्व के कोई राज्य में नौकरी नहीं दिया गया। दो लाख से अधिक नौकरी देने का काम प्रक्रिया में था । मिशन सिक्सटी चलाकर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के लिए बिहार के सभी अस्पताल का जीर्णोद्धार करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य उपस्कर लगवाया । कई महत्वपूर्ण सड़क पल पुलिया कार्य आरंभ कराया और टेंडर करवाया । सीपीआई राज्य सचिव प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के अगुवाई में महागठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराया ताकि दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाया जा सके। सतरह महीने का महागठबंधन की सरकार सुनवाई ,करवाई ,दवाई और गरीबों के हितों में काम करने करने का काम किया । बैठक में राजद जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज समेत महागठबंधन के लोग मौजूद थे ।