जनरल ड्यूटी सहायक के पद हेतु एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

समस्तीपुर : जन शिक्षण संस्थान, समस्तीपुर, झिल्ली चौक, जुट मिल रोड, मथुरापुर, वारिसनगर, समस्तीपुर के तत्वाधान में बुधवार को संस्था के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसका संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री इरशाद आलम द्वारा किया गया। पैन इंडिया के अन्तर्गत 2050 हेल्थ केयर पटना द्वारा लगभग 100 लाभायार्थीयों का साक्षात्कार लिया गया। इसके उपरांत चयनित लाभार्थियों को स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में जनरल ड्यूटी सहायक के पद पर पटना में चयनित 30 लाभार्थियों को नियोजित किया जाएगा । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री अमरदीप कुमार के द्वारा यह बताया गया कि इस मेले के आयोजन से लक्षित लाभार्थियों को उचित रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही साथ सामुदायिक स्तर पर रोजगार के हेतु युवा-युक्तियों के बीच एक समुचित वातावरण तैयार होगा।इस मेले में उपस्थित लाभार्थियों का उचित परामर्श भी किया गया ताकि भविष्य में होने वाले ऐसे रोजगार मेले में उनकी उचित उपस्थिति एवं भागीदारी हो सके तथा रोजगार के माध्यम से वर्तमान में बेरोजगार युवक-युक्तियां समाज के मुख्य धारा में शामिल हो सके। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने 2050 हेल्थ केयर संस्था से आए हुए सदानंद कुमार, आशुतोष दास, बापीना शेट्टी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे यह भी आग्रह या की भविष्य में समय-समय पर संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले मेले में आकर ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक युक्तियां को रोजगार प्रदान करने की अवसर उत्पन्न करें।इस रोजगार मेला में उपस्थित सभी लाभार्थियों के बीच हर्षोल्लास का माहौल था।इस अवसर पर संस्थान के लेखा पदाधिकारी संतोष कुमार, सह कार्यक्रम अधिकारी रामनरेश सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, रमेश कुमार शर्मा,अजमत अली, सोनू कुमार, जयप्रकाश राय,अर्चना कुमारी और जोहरा जबीं उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal