Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह का समाप्ति कार्यक्रम मारवाड़ी महाविद्यालय प्रांगण में किया गय।

नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह का समाप्ति कार्यक्रम मारवाड़ी महाविद्यालय प्रांगण में किया गय। इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता के रूप में सुमित सिंह, व मणिकांत ठाकुर ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुरुआत किया।

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख संजीव शाह ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। आप लोग ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा ही देश का वर्तमान तथा भूत और भविष्य के मध्य सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षा से भरे हुए होते हैं उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी सपने होते हैं, समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।*
*इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सोनू शंकर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है। क्योंकि युवा अवस्था में हम बहुत ही सुदृढ ढंग से सोचते हुए भरपूर ऊर्जा के साथ कार्य करते हैं। साथ ही स्वामी विवेकानंद जी से आज के युवा को प्रेरणा लेते हुए कार्य करना चाहिए ताकि समाज के उत्थान के लिए कार्य करें, युवा शक्ति कठिन से कठिन कार्य को बड़ी आसानी से अंजाम दे सकते हैं।*
*वही सुमित सिंह ने कहा कि हमारे अंदर सम्पूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति व्याप्त है बस आवश्यकता है उसे पहचानने की, युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी न केवल भारत का विश्व मे प्रतिनिधित्व किये बल्कि पूरे विश्व का धार्मिक मुकुट भारत को बनाया ,जब हम भारत को युवा का देश के रूप देखते है तो यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है ,की भारत के युवाओं कैसे अपने समाज व राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका सुनिश्चित कर सके, स्वामी जी का सपना रास्ट्रीय पुनर्निर्माण बिना छात्र शक्ति के संभव नही है, हम युवा को स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प लेना होगा पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत कैसे विश्वगुरु बनेगा यह सोच के साथ आगे बढ़ना होगा।*
*वहीं मणिकांत ठाकुर कहा कि यह संगठन सदैव युवा को सरकार व समाज के हर वर्ग के काम करने के लिए जानी जाती है , संगठन सदैव आम नेतृत्व को तराशने का कार्य करती है, स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह का आज इस प्रांगण में समाप्ति हो रही है नेहरू युवा केन्द्र पूरे युवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों को जिला के अंदर चलाई है।*
*इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार राज्य के राजकीय प्रशिक्षक कुंदन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में सलत रुत हम तो को अखिल भारतीय स्तर पर निखारने का काम नहीं युवा केंद्र करती है।*
मंच संचालन यश जुमनानी ने किया
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मुकेश झा ने किया।
साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कुणाल कुमार गुप्ता , श्रीकांत कुमार को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता क्षेत्र में भागीदारी के लिए ऋचा श्रीवास्तव, निशा हुसैन को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही सुमन कुमार, राम नारायण पंडित को सम्मानित किया गया।
इस युवा सप्ताह के समाप्ति के अवसर पर लगभग 150 के संख्या में समाज युवक भाग लिए।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …