पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत, “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” के तहत पल्स पोलियो चक्र की शुरुआत की गई । यह कार्यक्रम 20.01.20 से 24.01.20 तक चलाया जाएगा एवं एक दिन घर में छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी । जिला स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ एन झा द्वारा नवजात बच्ची काजल को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 117 बहेरा, बेनीपुर, में पोलियो खुराक पिलाकर की गई ।

इस कार्यक्रम में डीआइओ डॉ एके मिश्रा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपुर डॉ ए एन झा, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, WHO जेनेवा से आई सुश्री सैनजागरगल, सुश्री जेनिया फिनर्टी, SRTL डॉ राजेंद्र सिंह, एसएमओ डा बसवराज ,यूनिसेफ एसएमसी शशीकांत सिंह ओंकार सिंह, भीसीसीएम पंकज कुमार, बीसीएम देवेश्वर चौधरी, एफएम पोद्दार, बी एच एम रीना सिंह, बीएमइ राजीव झा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी, सेविका किशोरी देवी, एएनएम किरण कुमारी उपस्थित थे । सिविल सर्जन डॉ एन झा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में 1742 घर-घर टीका कर्मी 174 ट्रांजिट टीम 58 मोबाइल टीम 646 पर्यवेक्षक को लगाया गया है एवं 136 सब डिपो बनाया गया है । इस कार्यक्रम में 703969 घर घर जाकर जन्म से 5 वर्ष तक उम्र के 670126 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए सभी कर्मियों का प्रशिक्षण किया जा चुका है एवं बिभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है । डीआईओ डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिनों के कार्यक्रम की समीक्षा प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर की जाएगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कार्यक्रम के दौरान अपने सभी जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएँ ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal