Breaking News

दरभंगा. डीएमसीएच ओपीडी में सोमवार से इलाज के लिये आये दिव्यांग व बुजुर्गों मरीजों के लिये अलग काउंटर बना दिया गया. निबंधन काउंटर पर कर्मी ने काम करना शुरू कर दिया है.

डीएमसीएच ओपीडी में दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों के लिये बना अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर
काउंटर में कर्मी ने कार्य किया शुरू
बुजुर्ग व दिव्यांग ने नये रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू होने से जताई खुशी
दरभंगा. डीएमसीएच ओपीडी में सोमवार से इलाज के लिये आये दिव्यांग व बुजुर्गों मरीजों के लिये अलग काउंटर बना दिया गया. निबंधन काउंटर पर कर्मी ने काम करना शुरू कर दिया है.

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

नये काउंटर खुल जाने से दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों को निबंधन कराने मे आसानी होगी. आज पहला दिन 13 मरीज व परिजनों को पर्ची काटा गया. डीएमसीएच प्रशासन के इस कार्रवाई की दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों ने स्वागत किया है. इससे पहले उन मरीज व परिजनों को पर्ची कटाने के लिये घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता था. इस समस्या को देखते हुये अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने उनके लिये नया निबंधन काउंटर खोल दिया. इससे उनको पर्ची कटाने में कोई समस्या नहीं होगी. साथ अब उन मरीजों को इलाज कराने में भी सहुलियत मिलेगी. पहले दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों को पर्ची कटाने के लिये घंटो पूर्व आना पड़ता था. अब उनको समय समय की भी बजत होगी.
पहले दिन कार्डियोलोजिस्ट डॉ कर्ण ने मरीजों को दिया परामर्श
डीएमसीएच ओपीडी में दूसरे सुपरस्पेश्लिट कार्डियोलोजिस्ट चिकित्सक डॉ ज्योति लाल कर्ण ने सोमवार को हृदय रोग से संबंधित मरीजों को परामर्श दिया. आज पहले दिन मेडिसिन विभाग में आकर हृदय रोगियों का उपचार शुरू किया. मंगलवार से ओपीडी प्रथम मंजिला पर जाकर मरीजों को चिकित्सा प्रदान करेंगे. विदित हो कि इसके पूर्व न्यूरो फिजिशन डॉ स्नेह झा ने शुक्रवार से मरीजों की चिकित्सा शुरू कर दी थी. इससे पहले हृदय व स्नायु रोग से ग्रसित मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जाता था. अब उनकी चिकित्सा डीएमसीएच में ही संभव हो जाने से मरीज व परिजनों ने खुशी व्यक्त की है. साल के अंत में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में वार्ड के शुरू हो जान पर संबंधित मरीजों को लंबे उपचार के लिये भर्ती की सुविधा मिल सकेगी.
कार्डियोलोजिस्ट व न्यूरोफिजियन की डयूटी डीएमसीएच ओपीडी में लगायी गयी है. दोनों चिकित्सक ओपीडी के समय के अनुसार सुबह आठ बजे से एक बजे तक मरीजों की चिकित्सा करेंगे. डॉ आरआर प्रसाद अधीक्षक

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …