Breaking News
Ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

सीतामढ़ी जिला में बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन नाबालिग बच्चों को तस्करों से करवाया गया मुक्त , दो गिरफ्तार 

सीतामढ़ी जिला में बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन नाबालिग बच्चों को तस्करों से करवाया गया मुक्त , दो गिरफ्तार

 

Ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

सीतामढ़ी :  जिला के बेरगिनिया स्टेशन से बालकों की तस्करी करने का मामला सामने आया हैं। बचपन बचाओ आंदोलन एवं एसएसबी 20 वी वाहिनी की संयुक्त टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाया हैं। साथ ही इन बच्चों की तस्करी करने वालों दो व्यक्ती को भी पकड़ कर राजकीय रेलवे थाना सीतामढ़ी जंक्शन को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। मुक्त तीनों नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश से बाल गृह में आवासित करवाया गया हैं ।विदित हो की बचपन बचाओ आंदोलन एवं एसएसबी 20 वी वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगातार बाल श्रम के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी जिसके उपरांत एसएसबी एएचटीयू के प्रभारी पीसी झा ,बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, एसएसबी के एएसआई राजेंद्र सिंह के अगुवाई में बाल तस्करी से बच्चों को मुक्त करवाया गया हैं। मामले में दो वायक्ति एक नेपाली नागरिक एवं बेरगिनिया थाना क्षेत्र के निवासी के द्वारा नेपाल के रोतहट जिला से तीन नाबालिग बच्चों को पांच सौ रुपए प्रदान कर प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक होटल में खाना बनाने कठिन कार्य हेतु बाल श्रम के लिए तीन हजार मासिक मजदूरी के नाम पर प्रलोभित कर प्रेरित किया गया इसके बाद दोनों आरोपियों ने संयुक्त रूप से नेपाल से तस्करी कर ट्रेन में चढ़ने के इरादे से बैरगनिया भारत की यात्रा की, और उत्तर प्रदेश के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरने की योजना बनाई। उसके पास रेलवे टिकट भी थे। और दोनों आरोपियों के द्वारा संयुक्त रूप से तीनों बच्चों की तस्करी नेपाल से बाल श्रम के लिऐ की गई थी। लेकिन बचपन बचाओ आंदोलन एवं एसएसबी की तत्परता से तीनों बच्चों को बेरगिनिया स्टेशन से मुक्त करवा लिया गया।

Check Also

उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क कार्यालय मधुबनी का किया औचक निरीक्षण 

🔊 Listen to this   उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क …