दरभंगा
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ALL INDIA DSO दरभंगा जिला कमिटी के तत्वावधान में भारतीय आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वी जयंती को सम्प्रदायिकता
विरोधी दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय से जिला संयोजक ललित कुमार के नेतृत्व में जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुभाष बोस के संदेशों को स्कूल कॉलेज में फैला दो,सुभाष बोस के धरती पर अश्लील सिनेमा साहित्य का प्रचार-प्रसार पर रोक लगाओ आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर टावर चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस मूर्ति पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता संविधान वचओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सुमन कुमार झा ने की।ततपश्चात नेताजी के मूर्ति पर एसयूसीआईसी के जिला सचिव लाल कुमार ने माल्यार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआईसी के जिला सचिव लाल कुमार ने कहा कि आज हम एक ऐसे समय से गुजर रहे हैं जब सारा समाज चरम अधोगति,नीति – नैतिकता के स्तर में गिरावट तथा सामाजिक जिम्मेदारी को पूरी तरह छोड़ देने के अवगुणों का शिकार बन रहा है। छात्रों और नौजवानों के दिलो- दिमाग में चरम व्यक्तिवाद, कैरियरिजम तथा क्रांतिकारी राजनीति को सिर्फ ठगों और धोखेबाजों का खेल गर्म करने के लिए ही किये जाते हैं। सांप्रदायिकता,जातिवाद,क्षेत्रवाद और रूढ़िवाद का जहर सारे देश में तेजी से फैल चुका है।बढ़ती बेरोजगारी, उद्योगों में तालाबंदी जीवन के हर क्षेत्र में अनिश्चितता से किसान मजदूर छात्र नौजवानों पर शोषण का बोझ लगातार बढ़ रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सिर्फ देश की राजनीतिक आजादी के लिए ही नहीं लड़े थे बल्कि वे एक ऐसे समाज के लिए लड़े थे जिसमें न शोषण उत्पीड़न होगा और नहीं लोगों का को कोई बेबस और बेबस बनाकर रखेगा। हम छात्रों से अपील करते हैं कि जहां भी अन्याय अत्याचार हो उसके खिलाफ में आवाज बुलंद करें।
एआईडीएसओ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष मुजाहिद आजम ने कहा कि आज जिस तरह से शासकवर्ग आजादी आंदोलन के महापुरुषों के जयंती या शहादत दिवस को आम छात्रों से दूर करने की नापाक साजिशें रच रही है।उनके मनसूबे कभी पूरा नही होगा। इससे हम छात्र नौजवानों नेताजी के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीति एवं उनके कारनामों का पोल खोलेंगे और शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन विकसित करेंगे।
अध्यक्षीय भाषण को संबोधित करते हुए सुमन कुमार झा ने कहा कि आज जिस तरह से देश में महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से गुजर रहे यदि सुभाष बोस के नेतृत्व में आजादी आई होती तो देश की ऐसी परिस्थिति नहीं होती है और उन्होंने सांप्रदायिकता के विरुद्ध में कहा कि यह जो लोग कहते हैं कि हिंदू का मकसद अलग और मुसलमानों का असल मकसद अलग है यह कि बिल्कुल संकीर्ण वाली सोच है जैसे महंगाई भ्रष्टाचार किसी जाति या धर्म या काम को लेकर नहीं आती है सब अकेले आती है इसलिए सबों के साथ मिलकर लड़ना होगा।अन्य वक्ताओं में छवि कुमार सुरेंद्र कुमार शिवम मिल्क अरुण कुमार अनुराग सिंह गौतम अविनाश कुमार अरविंद पासवान आदि छात्र प्रमुख थे।
प्रेषक
ललित कुमार
जिला सह संयोजक