जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने उप कारा बेनीपुर का किया निरीक्षण
दरभंगा उच्चतम न्यायालय एवं नालसा के निर्देशानुसार उप कारा बेनीपुर का निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा विनोद कुमार तिवारी ने किया।
उन्होंने उपकारा में सामान्य स्वच्छता, साफ-सफाई, वाशरूम की स्थिति, बैरकों में सीपेज,पानी टंकी की आवश्यकता जैसे मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिला बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में, साथ ही महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के आहार,चिकित्सा सुविधा आदि के बारे जानकारी लिया।
उन्होंने अधीक्षक से कहा कि बच्चों का टिकाकरण उपकारा में हीं कराने का प्रबंध करें। यदि कोई महिला बंदी कहती है कि बच्चे को टीका लगाया जा चुका है तो टीकाकरण संबंधी कार्ड की मांग करें।
उन्होंने पुरुष वार्डों का भी बारी-बारी से निरीक्षण कर कैदियों से जेल में उपलब्ध कराये जाने वाले सुविधाओं के बारे में पूछा।
चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों एवं उपलब्ध दवाओं को देखा तथा पाकशाला में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा।
पुस्तकालय में पढ़ रहे बंदियों से पढ़ाई संबंधी जानकारी भी ली। उन्होंने उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में पूछताछ किया। निरीक्षण में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कारा निरीक्षण के लिए गठित टीम की महिला सदस्या प्रोतिमा परिहार, विशेष न्यायाधीश पोस्को भी मौजूद थी।
मौके पर एसीजेएम संगीता रानी,उपकाराधीक्षक धीरज कुमार,जेल लिगल एड क्लिनिक के अधिवक्ता राजनाथ यादव,जेलर भजन दास,जेल चिकित्सक डॉ.सलमान रजा आदि उपस्थित थे।