लोक सभा आम निर्वाचन,2024 के अवसर पर सेवा सामग्री की आपूर्ति,विपत्रों के भुगतान को लेकर डीईओ ने कियें समीक्षात्मक बैठक ।
दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर सेवा सामग्री की आपूर्ति, विपत्रों के भुगतान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि के साथ बैठक हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर सेवा/ सामग्री की आपूर्ति/विपत्रों के भुगतान के संबंध में फीडबैक लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विपत्रों को सत्यापित करते हुए यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निर्वाचन के निर्धारित दर पर ही विपत्रों का भुगतान किया जाएगा*।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन कोषांग को लॉग बुक उपलब्ध करा दें,।*उन्होंने कहा कि गूगल मैप से दूरी सत्यापित कर लेने को कहा। सभी गाड़ी के लौक बुक और विपत्रों की जांच करते हुए और सत्यापित कर तथा* शीघ्र वाहन मालिकों को राशि भुगतान करने का सख्त निर्देश दिए*।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन सेवा प्रदाताओं का राशि बाकी है, सत्यापित करते हुए दें जिससे उनके बैंक अकाउंट में राशि स्थानांतरित की जा सके। भुगतान में विलंब होने पर उन्होंने अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उनके द्वारा किए गए कार्य को सत्यापित करते हुए उक्त कार्य का जियो टैग फोटो उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन,अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, जिला परिवहन पदाधिकारी निशांत जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।