04 जून को शिवधारा बाजार समिति में होगा मतगणना कार्य
मतगणना के लिए ससमय पूर्ण करें सभी कार्य : डी ई एम
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना की तिथि 04 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति दरभंगा में निर्धारित है।
79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर,81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 85-बहादुरपुर हेतु मतगणना कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल बनाया गया है।
पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु 06 टेबल ETPBS pre counting एवं 07 टेबल पोस्टल बैलट की वास्तविक गणना हेतु बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका में अंकित निर्धारित प्रक्रिया तथा तत्संबंधी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों
यथा-79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर,81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर ईवीएम से मतगणना तथा पोस्टल बैलट की गणना से संबंधित विधि व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।
मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी और त्रुटि रहित करने के लिए सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को मतगणना केंद्र का निर्माण एवं बारकेडिंग, मतगणना कक्ष एवं मतगणना पटल का निर्माण, मतगणना केंद्र एवं मतगणना कक्ष में अस्थाई विद्युतीकरण एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से संबंधित सामग्री की आपूर्ति, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मीडिया केंद्र नियंत्रण कक्ष, ऑफिशल कम्युनिकेशन रूम, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम, बज्रगृह में मतगणना केंद्र परिसर की सफाई की व्यवस्था, मतगणना केंद्र परिसर में पेयजल की व्यवस्था, मजदूरों की व्यवस्था, फोटो स्टेट मशीन की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, टेलीफोन एवं फैक्स आदि की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, कार्मिकों के परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था, मतगणना कक्ष में गणना अभिकर्ताओं के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, मतगणना से सम्बद्ध पदाधिकारीयों, मतगणना केंद्र पर ईवीएम एक्सपर्ट,मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति, विधि व्यवस्था से संबंधित, मतगणना कर्मियों का अंतिम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना, मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण, मतगणना कर्मियों का मानदेय का भुगतान, मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, कर्मियों का मोबाइल सुरक्षित रखने की व्यवस्था, प्रवेश पत्र की व्यवस्था, मतगणना पटल पर लेखन सामग्री/ प्रपत्र आदि की आपूर्ति, डाक मतपत्र की गणना,बज्रगृह को खोला जाना, मतगणना हेतु ईवीएम,सीयु को बज्रगृह से गणना पटल पर लाने एवं मतगणना उपरांत मतगणना कक्ष के बाहर सीलिंग स्थल तक ले जाने हेतु व्यवस्था, मतगणना पटल, माइक्रो प्रेक्षक गणना पटल से प्रतिवेदन संग्रहण एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था, सहायक निर्वाची पदाधिकारी का पटल, निर्वाची पदाधिकारी का पटल, मतगणना के परिणाम का कंप्यूटरीकरण, वीवीपैट पेपर स्लिप्स का अनिवार्य सत्यापन, स्टैच्यूटरी, नन स्टैच्यूटरी पैकेट की सीलिंग,
ईवीएम का सीलिंग, वीवी पैट पेपर स्लिप की सीलिंग आदि कार्य के लिए के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है ।
बिना आईडी कार्ड के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।