Breaking News

डीईओ की अध्यक्षता में मतगणना पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण 

 

डीईओ की अध्यक्षता में मतगणना पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

दरभंगा, प्रेक्षागृह में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी  राजीव रौशन के अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतगणना हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्वप्रथम स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को धन्यवाद दियें ।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र पर स-समय पहुंच जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना की तिथि 04 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति दरभंगा में निर्धारित है ।

79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 85-बहादुरपुर हेतु मतगणना कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल बनाया गया है, प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु 07 टेबल ETPBS pre counting एवं 06 टेबल पोस्टल बैलट की वास्तविक गणना हेतु बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं शांति पूर्ण तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

प्रातः 8:00 बजे फर्स्ट राउंड के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मियों को मतगणना के उपरांत सीयू,वीवी पैट के पर्ची, स्टैच्यूटरी एवं ननस्टैच्यूटरी पैकेट के सीलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …