ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव आज लालबाग पहुंची धरनार्थियों के साथ एकजुटता जाहिर की।
देश में अब सरकार इस हद तक गिर गई है कि आंदोलनकारियों से खाना व कम्बल छिनने का काम रही है-शशि यादव
लालबाग सत्याग्रह आज छठे दिन भी जारी
दरभंगा एनआरसी-एनपीआर-सीएए के खिलाफ आज छठे दिन लालबाग का सत्याग्रह जारी रहा।

सत्याग्रह में ऐपवा राज्य सचिव सह भाकपा(माले) केंद्रीय कमिटी सदस्य शशि यादव, सीपीआई जिला मंत्री नारायण जी झा, भाकपा(माले) पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्राभारी धीरेन्द्र झा, जन जागरण समिति के अभिमन्यु, अंकिता, तन्मय, ज्योति, धीरेन्द्र और चंदन ने आकर एकजुटता जाहिर किया।
धरना को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल का दौर जारी है। मोदी-शाह तानाशाही का हद पार कर गई है। अब पुलिस इस हद तक गिर गई है की आंदोलनकारियों से कम्बल व खाना छीन ले रही है। ये देश अब बर्दास्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकार को 4 हप्ते का समय दिया है। उन्होंने कहा कि 4 सप्ताह में गाँव-गाँव में आंदोलन शुरू होगा। और सरकार को जनता के सामने झुकना होगा।
श्री यादव ने कहा कि आज यूपी में आज गुंडा राज कायम हो गया। आंदोलनकारियों पर दमन कर रही है। अगर योगी की सरकार दमन पर रोक नहीं लगाती है तो अब पूरे देश में महिलाओं का आंदोलन तेज होगा और मोदी-योगी दोनों को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा।
उन्होंने कहा कि एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ 24 फरवरी को विधानसभा मार्च व 25 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की।
वहीं सीपीआई के जिला मंत्री नारायण जी झा ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर एनआरसी- सीएए के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई वामपंथ कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस कानून को नहीं लेती है तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नही है।
वही नजरे आलम ने कहा कि अब यह आंदोलन दबने वाला नही है। जितना पुलिस-प्रशासन तबाह करेगा उतना आंदोलन तेज होगा। अब ये आंदोलन दबने वाला नही है।
धरना में मंच संचालन मोतिउर रहमान ने किया।
धरना को एआईएसएफ के शरद कुमार सिंह, राजद नेता विमलेश यादव, माले नेता सादिक भारती, भूषण मंडल, कांग्रेस नेता रमन कुमार झा, शिक्षक नेता विनोद भारती, राजद नेता जफर इमाम, संदीप चौधरी, संतोष यादव, संजीव मिश्रा, विद्यानंद राम, प्रिंस राज राशिद खान, संदीप चौधरी, मयंक यादव, मो0 तालिब सहित सैंकड़ो लोगो ने संबोधित किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal