बजरंग दल के तत्वधान पर निकाली जाएगी 700 मीटर की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
26 जनवरी 2020 दिन रविवार को स्थान दरभंगा मनोकामना मंदिर के प्रांगण से दिन के 11:00 बजे बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाशन के अध्यक्षता में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 700 मीटर की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी

इस कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता धर्म कुमार सुमित कुमार राय दिनेश कुमार मुन्नाराम पंकज वारी मोहनबाड़ी चंदन वर्मा मुकेश महासेठ मुन्ना सिंह विकास महासेठ मुकेश कुमार सज्जन कुमार रॉकी कुमार प्रेम सैनी अविनाश कुमार मनीष जयसवाल विनोद महासेठ आदित्य मोनू संतोष भगत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा मनोकामना मंदिर से प्रारंभ होकर आयकर चौराहा हसन चौक दरभंगा टावर सुभाष चौक जेपी चौक खन का चौक पांच नाका रामगंज छेना का अन हरिया बाग लाइट हाउस दारु भट्टी चौक हाजमा चौराहा पोलो फील्ड भ्रमण कर लहरिया सराय टावर होते हुए बेता चौक कर्पूरी चौक के पास आकर दरभंगा मेडिकल ग्राउंड के प्रांगण में इस कार्यक्रम को समाप्त किया जाएगा इस यात्रा के संदर्भ में एक भारत माता का रथ एवं हाथों में तिरंगा लिए सभी राष्ट्रभक्त वंदे मातरम जय श्री राम भारत माता की जय करते हुए यात्रा को सफल बनाएंगे आप सभी राष्ट्र भक्तों से निवेदन है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस यात्रा को सफल बनावे निवेदक बजरंग दल जिला दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal