सर्वाधिक मतदाता के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश-डा मुश्ताक अर्हता प्राप्त करीब 35% लोग मतदाता नहीं बन पाये-प्रधानाचार्य
लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वशक्तिमान होता है।

जो अपने प्रतिनिधियों के मार्फत अप्रत्यक्ष रूप से शासन- व्यवस्था चलाती है।सर्वाधिक मतदाता के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है।18 वर्ष से अधिक अवस्था के कोई भी व्यक्ति नियमानुसार मतदाता बन सकता है। उक्त बातें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर सी एम कॉलेज,दरभंगा की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में संभाषण सह शपथ-ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा।उन्होंने कहा कि भारत में आजादी के 7 दशक बाद भी मतदाता की अहर्ता प्राप्त करीब 35% लोग आज भी विभिन्न कारणों से मतदाता नहीं बन पाए हैं।विशेषकर प्रवासी व घुमक्कड़ जीवन,गरीबी व अशिक्षा तथा उदासीनता व सरकारी उपेक्षा आदि के कारण लोग मतदाता नहीं बन पाते हैं।प्रत्येक वर्ष 31जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म 6 को भर कर मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अहर्ता प्राप्त लोगों को शत-प्रतिशत न केवल मतदाता बनाए, बल्कि मतदान कराने में भी सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रो विश्वनाथ झा,प्रो इंदिरा झा,प्रो मंजू राय, डॉ आर एन चौरसिया, एनएसएस पदाधिकारी द्वय प्रो अखिलेश राठौर तथा डॉ प्रीति त्रिपाठी,डा रीता दुबे, डा प्रीति कनोडिया,डा विजयसेन पांडे,प्रो नथुनी यादव,डा सुरेश पासवान,डा सुधांशु कुमार,डा मीनाक्षी राणा,डा रूपेंद्र झा,प्रो रागिनी रंजन,डा अनुपम सिंह,डा संजीत कुमार झा,डा अखिलेश कुमार विभु, रवि कुमार,विपिन सिंह, बिंदेश्वर यादव,प्रतुल कुमार, कमलेश चौधरी,अशोक साह, नीरज कुमार,अमरजीत कुमार,सुधांशु कुमार रवि,जय प्रकाश साह,नंदनी प्रकाश, संध्या पूजा,मनीषा कुमारी, श्रेया सिंह,नीली रानी आदि सहित एक सौ से अधिक व्यक्तियों को प्रधानाचार्य ने मतदाता बनने-बनाने तथा मतदान करने-कराने का शपत दिलाया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal