जिला गंगा समिति की हुई बैठक
दरभंगा उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा 03 जुलाई 2024 को पारित आदेश एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अर्थ गंगा अंतर्गत शून्य बजट प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के किसानों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जी.डी.पी.एम.एस. पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले मासिक प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं सभी पदाधिकारियों को स-समय प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री शक्ति रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा,नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम,सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।