Breaking News

एनआरपी, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में वामदलों ने बनाया मानव श्रृंखला
दरभंगा मुख्यालय सहित कई जगहों पर लोग मानव श्रृंखला में खड़ा होकर काला कानून का विरोध किया

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

बिहार के वामपंथी पार्टियों (सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, एसयूसीआईसी) के राज्यव्यापी आवाह्न पर दरभंगा कमिश्नरी लहेरियासराय टावर होते हुए, कमर्शियल चौक सहित, बेंता कर्पूरी चौक, किला घाट जीवाछ घाट, बिरौल अनुमंडल, बेनीपुर अनुमंडल, केवटी के दिल्ली मोर से लेकर केवटी प्रखंड मुख्यालय तक सहित अन्य कई जगहों पर मानव शुक्ला लगाकर वामपंथी कार्यकर्ताओं ने सरकार के काला कानून का पुरजोर विरोध किया। मानव श्रृंखला के दौरान लाइन में खड़े वामपंथी कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध नारा लगा रहे थे। साथ ही सीएए, एनपीआर एनआरसी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। लहेरियासराय में मानव श्रृंखला का नेतृत्व सीपीआई के जिला मंत्री नारायण जी झा, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी कर रहे थे। वही मानव श्रृंखला के उपरांत सभी वामपंथी कार्यकर्ता पोलो मैदान के धरना स्थल पर एकजुट होकर सभा में तब्दील हो गए। जहां सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसको संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि सरकार को जल्द एनपीआरसी,सीएए, एनआरसी को वापस लेना चाहिए। वही बिहार सरकार से उन्होंने मांग किया कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद के अंदर विशेष सत्र बुलाकर इस काले कानून के विरोध में प्रस्ताव पास करना कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए। वही वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आयोजित महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को लहेरियासराय टावर पर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर धरना स्थल पर सत्याग्रह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आवाह्न किया। वहीं मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला वासियों को धन्यवाद दिया। मानव श्रृंखला के दौरान सीपीआई के जिला सह सचिव सुधीर कुमार, प्रोफेसर सबीर अहमद बेग, राजीव कुमार चौधरी, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, अहमद अली तमन्ने, शत्रुघ्न झा, सोमेश्वर झा, लक्ष्मीकांत यादव, आनंद मोहन, मणिकांत झा, राधेश्याम मंडल, शरद कुमार सिंह, शशिरंजन प्रताप सिंह, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद जिकरुल्लाह, मोहम्मद इमरान, श्यामा देवी, विद्या देवी, शिव कुमार सिंह, वीरेंद्र झा, सी पी एम के श्याम भारती, दिलीप भगत, महेश दुबे, दिनेश झा, रामसागर पासवान, रामप्रीत राम, शिव कला देवी, सुरेंद्र शाह, गोपाल ठाकुर, सियादेवी, देव शरण पासवान, मोहम्मद कलाम, छात्र नेता, नीरज कुमार भाकपा माले के आर के सहनी, अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, सादिक भारती, शिवम यादव, अशोक पासवान, शनिचरी देवी, रशीदा खातून, रानी शर्मा, मिथिलेश्वर सिंह, प्रोफेसर ऋषिकेश झा, केसरी यादव, संदीप कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार, प्रोफेसर हरी पासवान, रामेश्वर जी, प्रोफेसर कामेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।
वही मानव श्रृंखला का नेतृत्व बिरौल अनुमंडल में सीपीआई नेता रामचरित्र राम, रामचंद्र शाह, भाकपा माले नेता मनोज यादव, सीपीएम नेता रघुनाथ झा, वही बेनीपुर अनुमंडल पर सीपीआई के नेता राम कुमार झा, रामनरेश राय, नबी हसन कारी, रामनाथ पासवान, भाकपा माले के राजेंद्र दास, जमालुद्दीन, अवधेश सिंह, सीपीएम के रामधनी झा, विजय झा, उमाकांत यादव आदि वही केवटी में सीपीआई के रामचंद्र शाह, भाकपा माले के धर्मेश यादव, छात्र नेता असजद, जीवछ घाट पर सीपीएम नेता प्रमोद सिंह छात्र नेता सलमान सहित जिला के अन्य जगहों पर अलग-अलग वामपंथी नेताओं ने नेतृत्व किया।
विश्वनाथ मिश्र

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …