वार्ड 9 में जनता को हो रही समस्या व उच्च विद्यालय की मांग को लेकर 29 अगस्त को एमएसयू करेगा आंदोलन- प्रतीक सत्संगी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन   

वार्ड 9 में जनता को हो रही समस्या व उच्च विद्यालय की मांग को लेकर 29 अगस्त को एमएसयू करेगा आंदोलन-

रत्नोपट्टी वार्ड नंबर 9 अंतर्गत जनहित समस्या को लेकर व वार्ड नंबर 8,9 और 23 जो की क्रमशः शुभंकरपुर रत्नोपट्टी और बाजीतपुर के क्षेत्र में उच्च विद्यालय के निर्माण करने हेतु एमएसयू के वार्ड 9 के अध्यक्ष प्रतीक सत्संगी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के वार्ड 9 के अध्यक्ष प्रतीक सत्संगी ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की वार्ड में सड़क, पानी, जलजमाव, गंदगी जैसे समस्या तो है ही लेकिन अब शिक्षा के लिए भी आवाज उठने लगा है जिसको लेकर वार्ड की समस्या व उच्च विद्यालय के निर्माण करने हेतु ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा हमने पूर्व में भी नगर निगम को गांव की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा था जिसको लेकर हमने लहेरियासराय धरना स्थल पर आंदोलन भी किया था जिसमें गांव के लोगो का दस सूत्री मांग था रत्नोपट्टी में जगत नारायण शाह के घर से धर्मेश शाह के घर के बीच में एक सबमर्सिबल वॉटर पंप तथा बढ़ई टोला में सबमर्सिबल पंप पाइप बिछाया जाए, रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर के पास शिवलिंग वाली गली के पीछे व ठठेहरी टोला होते हुए दरगाह तक व बढ़ई टोला से इमलीघाट तक पूर्ण नाला निर्माण का कार्य किया जाए, रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर साहूजी पोखर समीप चारों ओर सड़क का निर्माण व नर्सिंग होम चंहरिया समीप सड़क का निर्माण किया जाए, रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर के पास वाली गली के शिवलिंग के आगे की टर्निंग तथा रत्नोपट्टी गद्दी के मुख्य सड़क दुर्गा मंदिर से जल जमाव की समस्या का निदान तत्काल निदान किया जाए, रत्नोपट्टी नावघाट के पास की सभी गलियों और रत्नोपट्टी गद्दी के मुख्य नाला का सफाई तत्काल किया जाए, खुले नाली के ऊपर ढक्कन का निर्माण किया जाए, वार्ड के चिन्हित जगहों पर डस्टबिन सुविधा उपलब्ध करवाया जाए, रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर के पास वाली सारी गलियों व सुबोध जी के घर से दरगाह तक हुए गड्ढे व बढ़ई टोला में हुए सारे गड्ढे का तत्काल मरम्मत किया जाए, रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर के पास की गली धनेश्वर साह जी के घर के निकट विष्णु जी वाली गली में व साहू चौक वाले सड़क में पोल के साथ स्ट्रीट लाइट दिया जाए, सड़क पर कचड़ा ना फेके इसके लिए जगह-जगह पर नोटिस लिखा जाए आदि मांग शामिल हैं। अगर हमारी मांगों पर महीने भर के अंदर सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो 29 अगस्त को वार्ड में एक दिवसीय आंदोलन करने का काम करेंगे तब भी हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो 15 दिनों के बाद नगर आयुक्त के कार्यालय को घेराव करने का काम करेंगे

हम अपनी मांगों के प्रति गंभीर है वही नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी ओर से महीने भर में मांग पूरा करने का कोशिश करेंगे।

 

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …