गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से तैयारियां जोरो पर कई जगहों पर चल रही थी सभी स्कूली बच्चों मे उत्साह देखने को मिला इसी क्रम मे जगह जगह झंडोत्तोलन हुआ शिक्षकों

मे भी उत्साह देखने को मिला केवटी प्रखंड क्षेत्र के + 2 उच्च विधालय पिण्डारुच मे भी बच्चों के बीच मे कई तरह के कार्यक्रमों की रुप रेखा प्रस्तुत की।
गई बच्चों ने रंगोली भी बनाई थी ध्वजारोहन विधालय के प्रधानाध्यापक कुशेश्वर सहनी ने करते हुए राष्ट्रीय गीत को गुनगुनाया साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओ मे कमलेश कुमार झा , दीपक कुमार झा , मो० नेहाल अहमद , मो० इरशाद , मोहन सहनी , मो० ज्याउद्दीन , बिरेन्द्र कुमार , कल्याणी कुमारी , संगीता कुमारी अंजू कुमारी , विनीता कुमारी , मंगनू झा , मुन्ना पाठक आदि मौजूद थे आकाश झा आदि बच्चों ने रंगोली बनाकर मन मोह लिया वहीं बच्चों ने बारी बारी से कई तरह के कार्यक्रम पेश किये जिसमें राष्ट्रीय गीत भाषण आदि की प्रस्तुति बच्चों ने दी सभी को सम्मानित भी किया गया सभी सुबह से ही तैयारी मे थे और विधालय के द्वारा दिये गये समय पर सभी बच्चे पहुंचे और इस राष्ट्रीय पर्व मे भाग लेकर शोभा बढ़ाया।