Breaking News

दरभंगा केवटी गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से तैयारियां जोरो पर कई जगहों पर चल रही थी सभी स्कूली बच्चों मे उत्साह देखने को मिला इसी क्रम मे जगह जगह झंडोत्तोलन हुआ शिक्षकों

 

गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से तैयारियां जोरो पर कई जगहों पर चल रही थी सभी स्कूली बच्चों मे उत्साह देखने को मिला इसी क्रम मे जगह जगह झंडोत्तोलन हुआ शिक्षकों

रिपोर्ट Ajit kumar singh दरभंगा news24live

मे भी उत्साह देखने को मिला केवटी प्रखंड क्षेत्र के + 2 उच्च विधालय पिण्डारुच मे भी बच्चों के बीच मे कई तरह के कार्यक्रमों की रुप रेखा प्रस्तुत की।

गई बच्चों ने रंगोली भी बनाई थी ध्वजारोहन विधालय के प्रधानाध्यापक कुशेश्वर सहनी ने करते हुए राष्ट्रीय गीत को गुनगुनाया साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओ मे कमलेश कुमार झा , दीपक कुमार झा , मो० नेहाल अहमद , मो० इरशाद , मोहन सहनी , मो० ज्याउद्दीन , बिरेन्द्र कुमार , कल्याणी कुमारी , संगीता कुमारी अंजू कुमारी , विनीता कुमारी , मंगनू झा , मुन्ना पाठक आदि मौजूद थे आकाश झा आदि बच्चों ने रंगोली बनाकर मन मोह लिया वहीं बच्चों ने बारी बारी से कई तरह के कार्यक्रम पेश किये जिसमें राष्ट्रीय गीत भाषण आदि की प्रस्तुति बच्चों ने दी सभी को सम्मानित भी किया गया सभी सुबह से ही तैयारी मे थे और विधालय के द्वारा दिये गये समय पर सभी बच्चे पहुंचे और इस राष्ट्रीय पर्व मे भाग लेकर शोभा बढ़ाया।

Check Also

दरभंगा के गांव-गांव में महिला संवाद का आयोजन

🔊 Listen to this दरभंगा के गांव-गांव में महिला संवाद का आयोजन   • महिलाओं …

02:53