Breaking News

अंतिम सोमवारी पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के दरबार में जुटेंगे कमरिया  

अंतिम सोमवारी पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के दरबार में जुटेंगे कमरिया

मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज टटुआर के विशौल गांव में अवस्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर कमरियों की भारी जुटान होगी। सैकड़ों कमरथुआ जहां पैदल एवं विभिन्न वाहनों से सिमरिया से गंगा जल लाकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगे वहीं गांव के युवकों द्वारा आयोजित भव्य रूद्राभिषेक अनुष्ठान एवं भजन संध्या का आयोजन भक्तों के विशेष आकर्षण के केन्द्र में रहेगा। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष प्रो जीवकांत मिश्र ने बताया कि अंतिम सोमवारी पर भक्तों के भारी भीड़ के नियंत्रण के लिए मंदिर पथ पर बैरिकेटिंग की विशेष व्यवस्था बहाल की जाएगी। जबकि स्वयंसेवकों की टीम मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। प्रातः गांव की सीमा से गाजे बाजे के साथ कमरथुओं की मंदिर परिसर तक अगुवानी की जाएगी।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …