Breaking News

अभाविप दरभंगा नगर इकाई द्वारा सुभाष चंद्र बोस  की पुण्यतिथि  पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई। 

 

अभाविप दरभंगा नगर इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस  की पुण्यतिथि  पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा सुभाष चंद्र बोस  की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि नेताजी की योगदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अद्वितीय रहा है, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह नारा आजादी के लड़ाई में सबसे निर्णायक था क्योंकि इस नारे के जड़िये सुभाष चन्द्र बोस जी ने सोये हुए देश के जनता को अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा किया, पूर्ण स्वराज नेताजी का दूरदर्शी सोच ही रहा है की दुनिया के कई देशों से नेताजी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने में कामयाब रहे।

वहीं इस अवसर पर

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन ने कहा की नेताजी आजादी के लड़ाई में युवाओं के प्रेरणाश्रोत बनकर उभरे इसी का नतीजा था कि भारत के युवाओं में भारत की स्वतंत्रता को लेकर राष्ट्रीय भावना जागृत हुआ और देश को आजादी मिली हम युवा पीढ़ी को नेताजी के राष्ट्र के प्रति नजरिये को समाज मे पहुँचाने की आवश्यकता है।

नगर सह मंत्री शिवसुन्दर सिंह ने कहा कि नेताजी का देश को अखण्ड बनाने हेतु राष्ट्रवाद की भूमिका आज के पीढ़ी के लिए भी राष्ट्र चेतना हेतु प्रासंगिक है, उन्होंने युवाओं को भारत माता के स्वाधीनता के लिये अपना बलिदान देने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर

शिवम कुमार, धनजंय कुमार,सुमित कुमार,चक्रपाणि झा,राधे कुमार,मनीष,मोहित,

सुमित,राजीव कुमार अमन कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …