CYCLOTHON 4.0 रविवार को, तैयारी जोरों पर

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशाल साइकिल जागरूकता निकाली जाएगी। इस जागरूकता रैली का नाम CYCLOTHON 4.0 रखा गया है। मंच के संयोजक शुभम चाँद ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पिछले 4 वर्षों से राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिन एक ही समय देशभर की 850 से ज्यादा शाखाओं में यह जागरूकता रैली निकाली जाती हैं इस बार यह आयोजन 25 अगस्त 2024, रविवार को है। हसनपुर बाजार के मछुआ पट्टी स्थित विवाह भवन से रैली निकल कर बाजार भर्मण कर पुनः विवाह भवन पहुँच कर रैली समाप्त की जाएगी। इस रैली में 300 से ज्यादा प्रतिभागी साईकिल चला कर लोगो को जागरूक करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal