Breaking News

महिला डॉक्टर की दर्दनाक रेप और हत्या के खिलाफ • अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कैंडल मार्च निकाला।

कोलकाता के एक अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक रेप और हत्या के खिलाफ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने शक्ति धाम मंदिर से लेकर टावर तक कैंडल मार्च निकाला। इस रैली का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीड़ितों के न्याय की मांग करना था। सम्मेलन की अध्यक्ष नीलम बजाज ने कहा कि इस तरह के अपराध समाज के लिए गंभीर चुनौती है, इसे रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। यह रैली समाज को जागरूक करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस घटना को गंभीरता से ले, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।इस रैली में शामिल महिलाओं ने भी इस घटना के खिलाफ कड़ी निंदा की। इस रैली में बडी संख्या में महिलाओं और ल़डकियों ने अपनी सहभागिता दी। इस रैली को सफल बनाने में अध्यक्ष नीलम बजाज, सचिव पिंकी गुप्ता ,नीलम पंसारी, सुशीला पंसारी,लता खेतान उर्मिला सुरेखा, अनीता बोहरा ,मधु सराओगी, किरण बूबना, आशा चौधरी शुभा बरोलीया, पूजा केडिया,अनिता बोहरा, नेहा लुहारका, मंजुला बोहरा, बंदना बोहरा उपस्थित रहीं।

 

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …