Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई बैठक 

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई बैठक

 

दरभंगा   जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक दावा वादों के निपटारे के लिए क्लेम केश से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय  रविशंकर कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव ने समीक्षात्मक बैठक किया।

एडीजे  कुमार ने अधिवक्ताओं से कहा कि लोक अदालत की तिथि समीप है, ऐसी स्थिति में प्रि-काउंसलिंग का महत्व बढ़ जाता है।

वाद से संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारी और पक्षकारों की संयुक्त बैठक कर मामले में आपसी सुलह समझौता करायें।ताकि अधिक से अधिक दावा वादों के निष्पादन का लक्ष्य हासिल हो सके।

प्राधिकार सचिव  रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में निपटारे के लिए चयनित क्लेम केस में प्रि-काउंसलिंग तत्परता से करें, क्योंकि जितने ज्यादा मामलों में प्रि-काउंसलिंग होगा उतना अधिक मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा।

बैठक में दावा मामलों के अधिवक्तागण मौजूद थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …