Breaking News

समस्तीपुर मुख्यालय में 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न • निरंजन जायसवाल की रिपोर्ट

*समस्तीपुर मुख्यालय में 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न*

 

 

समस्तीपुर : सिपाही भर्ती परीक्षा के 5 वें चरण में केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती) द्वारा गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित समस्तीपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न 17 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में उक्त परीक्षा आयोजित की गई। गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शाह ज़फ़र इमाम ने जानकारी दी कि उनके परीक्षा केंद्र पर 400 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से 260 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 140 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक ने जानकारी दी कि पर्षद के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9:30 बजे से पूर्वाहन 11: 00 तक कराया गया। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक से स्कैनिंग कराई गई तथा भौतिक रूप से उनकी सघन जांच भी की गई। परीक्षा केंद्र के अंदर भी परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई तथा बायोमेट्रिक से उनके चेहरे और प्रवेश पत्र की स्कैनिंग की गई तथा दोनों उंगलियों के अंगूठे के निशान लिए गए। उन्होंने जानकारी दी कि 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय थे जिनका उत्तर ओएमआर शीट के गोलक को प्रगाढ़ करके देना था। उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान गश्ती दंडाधिकारी सुश्री स्नेहा एवं मुख्यालय डीएसपी 2 विजय महतो ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी की केंद्राधीक्षक के अलावा स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीपीआरओ विद्यापति नगर अमित कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी पूरी परीक्षा अवधि के दौरान सक्रिय रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार रहित संपन्न हो गई।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …