जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु पदाधिकारीयों के साथ की बैठक 

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

 

 

दरभंगा  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 शनिवार के मद्देनजर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी ने समीक्षात्मक बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में किए गए कार्यों का फीडबैक लिया।

अधिकारियों को जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों एवं प्रि-लिटिगेशन मामलों से संबंधित सूचि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के जरिए मामलों को निपटाने के लिए लोग इच्छुक हैं,उन्हें सिर्फ जानकारी होना चाहिए कि उनका मामला समझौता योग्य है। लोक अदालत के फायदों से लोग भलिभांति परिचित हो चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव ने अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार संबंधी दिशा निर्देश दिया।

बैठक में वन विभाग,श्रम विभाग,मापतौल,विद्युत विभाग शहरी व ग्रामीण तथा दूरसंचार के अधिकारी मौजूद थे।

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …