राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में खेल महोत्सव का भव्य आयोजन

 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में खेल महोत्सव का भव्य आयोजन

दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्रों में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को खेलकूद के महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि शारीरिक फिटनेस जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। मेजर ध्यानचंद के जीवन से हमें यह सीखने को मिलता है कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत के माध्यम से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।”महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल, रस्साकसी, कबड्डी और बैडमिंटन प्रमुख थे। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलकूद के आयोजन में अनुशासन और नियमों का पालन करते हुए टीम भावना को भी प्रमुखता दी गई।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वयक श्री रवि रंजन कुमार (स्पोर्ट्स PI) और उनकी टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। छात्र खेल समन्वयक अंशु आनंद, प्रशांत, मिहिर, कृष्णा और अन्य छात्रों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और महाविद्यालय के छात्रों को एक नया अनुभव मिला।

 

रवि रंजन कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि जागृत करना और उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इस तरह के आयोजन छात्रों को तनाव से दूर रखते हैं और उन्हें एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …