Breaking News

दरभंगा।  सीएए, एनपीआर, एनआरसी, महंगाई बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर बिहार के अंदर 100 से ऊपर छात्र-युवा संगठनों ने एक होकर ‘जागो जगाओ देश बचाओ यात्रा’ बापूधाम मोतिहारी से गांधी मैदान पटना तक निकाला है।

दरभंगा के राज मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे कन्हैया कुमार
4 फरवरी को कन्हैया कुमार का जिला के तीन जगहो पर विशाल जनसभा
दरभंगा।
सीएए, एनपीआर, एनआरसी, महंगाई बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर बिहार के अंदर 100 से ऊपर छात्र-युवा संगठनों ने एक होकर ‘जागो जगाओ देश बचाओ यात्रा’ बापूधाम मोतिहारी से गांधी मैदान पटना तक निकाला है।

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 Live

जो महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी से 22 फरवरी तक बिहार के 35 जिलों का यात्रा कर बिहार के जनता को जगाने का काम करेगी। इसी यात्रा के दौरान जगह-जगह विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का नेतृत्व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ कन्हैया कुमार कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह जत्था 3 फरवरी को देर रात दरभंगा के जाले में पहुंचेगी। वही 4 फरवरी को सुबह 10:00 काजी अहमद डिग्री कॉलेज जाले में एक विशाल जनसभा होगी। वही जाले से जत्था निकलकर दरभंगा के राज मैदान पहुंचेगी। वहां भी 12 बजे से विशाल जनसभा होगी। वही राज मैदान के सभा के उपरांत जत्था अलीनगर के हाट गाछी मैदान में दोपहर 3 बजे एक बड़ी जनसभा करेगी। इस तीनों सभाओं को डॉक्टर कन्हैया कुमार संबोधित करेंगे। दरभंगा के अंदर भी कन्हैया कुमार के जनसभा की कई संगठनों ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी सभा हेतु मैदान का आदेश मिल चुका है। वही कन्हैया कुमार के दरभंगा आगमन पर छात्र नौजवान सहित सभी वर्गों के लोगों में काफी उत्साह है। उक्त जानकारी एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि इस राज मैदान की जनसभा सहित अन्य जगहों पर भी लाखों लाख की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। कन्हैया कुमार ने बिहार की आम-आवामों से अपील किए हैं कि हम संविधान बचानें निकलें है आओ हमारे साथ चलें। वहीं बिहार यात्रा के उपरांत 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में इन्हीं सवालों को लेकर महारैली होगी। जिसमें कन्हैया कुमार सहित देश के कई संविधान प्रेमी नेता जुटेंगे।
शरद कुमार सिंह

Check Also

दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश के तैयारी हेतु लिखित परीक्षा

🔊 Listen to this   दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल …

19:01