मेजबान दरभंगा ने बक्सर को 32 _01 से पराजित किया। ( अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट )

मेजबान दरभंगा ने बक्सर को 32 _01 से पराजित किया।

 

राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता 2024 -25 के चौथे दिन का खेल हुआ सम्पन्न

 

दरभंगा   खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस -13 के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता 2024 -25 के चौथे दिन कबड्डी की प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिले से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने विजय अभियान के साथ अपने-अपने पूल में विजेता एवं उपविजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
प्रतिभा के बल पर एवं प्रशिक्षक के सुंदर ब्यूह रचना का लोहा मानने पर विपक्षी दलों को विवश कर दिया।
*एक-एक अंक के लिए जूझते खिलाड़ियों का जज्बा देखते ही बनता है*।

*मेजबान दरभंगा की बालिका खिलाड़ियों का उत्साह अपने पुल के सभी मैच जीतकर उच्चतम स्थान पर है।*
*दरभंगा ने अपने अब तक खेले गए सभी मैच का परिणाम अपने सुंदर खेल कौशल की बदौलत अपने पक्ष में किया है*।
वहीं अपने पुल के विजेता एवं उपविजेता टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा,जहां से उन्हें नॉकआउट के आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में बहुत संभल कर खेलना होगा उनकी छोटी सी भूल भी उनके लिए पराजय के द्वार खोल देगी और उनकी एकाग्रता,सजगता उन्हें विजय मंजिल तक ले जायेगी। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के बल पर बेगूसराय,मधुबनी,सारण,सहरसा, सिवान, भागलपुर ,वैशाली ,बक्सर खगड़िया सीतामढ़ी नवादा भोजपुर एवं पटना के खिलाड़ियों ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई किया है।
*मैच के परिणाम की जानकारी देते हुए खेल मैदान प्रभारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार ने बताया कि अब तक हुए प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं*।
*कैमूर ने गोपालगंज को 23-17, पटना ने किशनगंज को 44- 2, खगड़िया ने किशनगंज को 27 -3, नवादा ने लखीसराय को 47 -6 ,भोजपुर ने पूर्वी चंपारण को 46- 9, सारण ने भागलपुर को 42- 8 ,कटिहार ने नालंदा को 49 -12 ,सहरसा ने अररिया को 41 -13 ,मधुबनी ने शेखपुरा को 37-11, सिवान ने जहानाबाद को 40 -0 ,सीतामढ़ी ने मुंगेर को 32-24 ,वैशाली ने रोहतास को 32-22 ,*दरभंगा ने कैमूर को 34-5,* गोपालगंज ने गया को 32-0 ,खगड़िया ने पश्चिमी चंपारण को 42- 29 ,किशनगंज ने बांका को 36-30, पूर्णिया ने मुजफ्फरपुर को 46-36 ,बेगूसराय ने सुपौल को 57-9, लखीसराय ने अररिया को 23-17, जहानाबाद ने समस्तीपुर को 28-27 ,*दरभंगा ने बक्सर को 32 – 1* एवं पटना ने बांका को 47-7 से पराजित किया ।
जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि आज खेल के समाप्ति के उपरांत पता चल जाएगा की बिहार की अग्रणी अंडर-19 बालिका कबड्डी के खिलाड़ियों के बीच कितना बड़ा घमासान होने वाला है तथा कौन-कौन सी टीम सेमीफाइनल में अपने दमखम के बल पर अपने जिले का जलवा भी बिखरेगी।

 

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …