Breaking News

जीविका जिला कार्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में किया गया।

जीविका जिला कार्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, व्याख्यान और कविता पाठ जैसी कई गतिविधियों का आयोजन हुआ।

 

अपने संबोधन में डॉ. ऋचा गार्गी ने हिंदी के महत्व पर जोर दिया और इसे भारत की जनमानस की भाषा बताते हुए इसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी एक सरल और समृद्ध भाषा है, जिसने अनेकों कवियों और लेखकों को जन्म दिया है। उन्होंने हिंदी के महत्व को समझाते हुए जीविका के सभी कार्यालयों में हिंदी के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देना की बात कही।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा हिंदी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा होने के साथ साथ करोड़ों भारतीयों की मातृभाषा है। यह पूरे भारतवर्ष को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करती है, विभिन्न संस्कृतियों और क्षेत्रों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। जीविका की कार्यशैली का अहम् हिस्सा है।

 

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हिंदी पखवाड़े और हिंदी सप्ताह के तहत जीविका कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …