Breaking News

• स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव गांव में हुआ नीतीश कुमार का पुतला दहन।  • गरीबों के घर स्मार्ट मीटर बर्दास्त नही किया जायेगा – माले 

 

स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव गांव में हुआ नीतीश कुमार का पुतला दहन।

 

गरीबों के घर स्मार्ट मीटर बर्दास्त नही किया जायेगा – माले

 

*सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दे सरकार – माले*

दरभंगा

भाकपा(माले) के जिला व्यापी आह्वान पर आज जिलें के दर्जनों गांव में जबरदस्ती गरीबों पर स्मार्ट मीटर थोपने के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की गई है।

पुतला दहन बहादुरपुर प्रखंड के पिरडी में साजन दास, रामभद्रपुर में शिव बालक पासवान, खैरा में लक्षो महतो, बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान, प्रवीण यादव, मोहम्मद जमालुदीन, अवधेश सिंह, शिवन यादव के नेतृत्व में, हनुमानगर के दिहलाही में जिवछी देवी, सुमित्रा देवी, गोधैला में प्रखंड सचिव पप्पू पासवान, कामनी देवी, बिंदिया देवी के नेतृत्व में, बिरौल प्रखंड में बैद्यनाथ यादव, सदर प्रखंड के सारा मोहमद में शनिचरी देवी, मधु सिंह, अशोक पासवान, राजदीप राम,

सिंघवाड़ा प्रखंड के भतंडी चौक पर देवेंद्र चौधरी, साधवारा चौक में मोहम्मद फैयाज जफर के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।

 

इस अवसर पर माले नेताओ ने कहा की स्मार्ट मीटर गरीबों का गला घोटने वाला मीटर है। सरकार के द्वारा जबरदस्ती थोपा जा रहा है। जिसे हम गरीब बर्दास्त नहीं करेंगे।

माले नेताओ ने कहा की अगर स्मार्ट मीटर सही है तो पहले सभी मंत्री और विधायक के घर में लगना चाहिए, सरकारी कार्यालय में लगना चाहिए लेकिन इन सभी जगहों को छोड़कर सरकार गरीबों के घर में लगा राह है। बिहार की सरकार को चाहिए कि अन्य राज्य के तर्ज पर बिहार में भी सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय लेकिन फ्री बिजली देने के बदले सरकार गरीबों को लूट ही रही है।

माले नेताओ ने सरकार से मांग किया की गरीबो पर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर थोपने पर तत्काल रोक लगाया जाय और सभी गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाय। अन्यथा अब गरीब गांव गांव में एकजुट होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरने का काम करेगी।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …