महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर वामपंथी पार्टियों का हुआ जन सत्याग्रह
दरभंगा।
वामपंथी पार्टियों (सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल, एसयूसीआईसी) के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पोलो मैदान के धरना स्थल पर जन सत्याग्रह आयोजित किया गया।
जन सत्याग्रह की अध्यक्षता सीपीआई के ब्रजभूषण सिंह, सीपीएम के दिलीप भगत, भाकपा माले के भूषण मंडल ने किया। वही सत्याग्रह को संबोधित करते हुए वामपंथी वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश के अंदर बेरोजगारी महंगाई जैसे ज्वलंत सवालों पर काम न करके देश की ज्वलंत सवालों से भागकर एनआरसी, एनपीआर, सीएए जैसे काला कानून लाकर देश की कौमी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। आज महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर हम तमाम वामपंथी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि बापू के बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता को हम लोग बचाने का प्रयास करेंगे। जब जब सत्ताधारी लोग देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास करेंगे। हम लोग इसी तरह सत्याग्रह आंदोलन करके उसे रोकने का प्रयास करेंगे। वही वामपंथी पार्टी के वक्ताओं ने आम आवाम से आह्वान किया है कि इस काला कानून के खिलाफ एवं महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपने संघर्ष को तेज करें। वही आज भीतहरवा मोतिहारी बापूधाम में कन्हैया कुमार को रोकने के सरकारी प्रयास का कड़ा शब्दों में निंदा किया। वही गांधी की हत्या वाली विचारधारा के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन चलाने का संकल्प लेते हुए इस काला कानून के खिलाफ चल रहे देशभर में आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त किया। सभा को सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, सीपीआई के पूर्व जिला सचिव राम कुमार झा, सीपीआईएमएल के आर के सहनी, सीपीआई के जिला मंत्री नारायण जी झा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, राजू मिश्र, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, माकपा के गोपाल ठाकुर, एस यूसीआईसी के सुरेंद्र दयाल सुमन, सीपीएम के श्याम भारती, सीपीआई के राजीव कुमार चौधरी, अहमद अली तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, भाकपा माले के अभिषेक कुमार, कल्याण भारती, देवेंद्र कुमार, सदीक भारती, सीपीएम के केबल ठाकुर, नीरज कुमार, ललितेश्वर पासवान, नरेंद्र मंडल, छात्र नेता शरद कुमार सिंह, संदीप कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक अधिकार मंच के सुल्तान रहमानी, मकसूद आलम ‘पप्पू खान’, मो० कलाम आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।