Breaking News

20 सितंबर 2024 को होगा लॉन टेनिस का ओपेन चयन प्रतियोगिता का आयोजन। 

20 सितंबर 2024 को होगा लॉन टेनिस का ओपेन चयन प्रतियोगिता का आयोजन।

दरभंगा  खेल विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में 20 सितंबर 2024 को लॉन टेनिस का ओपेन चयन प्रतियोगिता किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार के सभी 38 जिलों से लॉन टेनिस के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता पोलो मैदान के लॉन टेनिस में किया जाना है।

प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जिसमें सभी आयु वर्ग अंडर- 14/17/19 से 05 बालक, 05 बालिका का चयन किया जाना है।जो नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनकर्ता के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कुल चार तकनीकी पदाधिकारी को नामित किया गया है ।

यह प्रतियोगिता जिला खेल पदाधिकारी परिमल की देख-रेख में किया जायेगा।

जिला खेल पदाधिकारी लॉन टेनिस कोर्ट का निरीक्षण कर रहे है और उनके निरीक्षण में लॉन टेनिस का नेट बदला जा रहा है।

Check Also

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित   • डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

🔊 Listen to this   • पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित …