Breaking News

• जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 में विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों लेंगे भाग  • छात्र-छात्राओं को मिलेगा अपने प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर 

 

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 में विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों लेंगे भाग

 

 

छात्र-छात्राओं को मिलेगा अपने प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर

 

कार्यक्रम ऑडिटोरियम दरभंगा में 25 सितंबर 2024 के पूर्वाह्न 9:00 से किया जाएगा आयोजन

युवा महोत्सव की तैयारी पूर्ण

 

दरभंगा  प्रेक्षा गृह दरभंगा में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन 25 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 9:00 से किया जाना है।  युवा महोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में प्रतिभागियों के आवेदन प्राप्त हुआ है

उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव में समूह लोकनृत्य – ग्रुप, समूह गायन – ग्रुप, लोकगीत एकल, लोकगाथा, सुगम संगीत, लघु नाटक (One Act Play), भाषा – हिन्दी एवं अंग्रेजी, शास्त्रीय वाद्यवादन यथा -सितार/बाँसुरी/वीणा/तबला/मृदंगम्/गिटार/वायलीन/सारंगी/सरोद वादन/शहनाई/पखावज) – एकल, हारमोनियम वादन (सुगम) – एकल, शास्त्रीय नृत्य यथा – कत्थक/ओडिसी/भरतनाट्यम/कुचिपुड़ी/मणिपुरी) – एकल एवं संगत, वक्तृता (आशु प्रस्तुति – एक्सटेम्पोर) भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी- एकल, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी / कर्नाटकी. ) एकल एवं संगत, चाक्षुश कला (चित्रकला/ हस्तशिल्प/मूर्तिकला/फोटोग्राफी एवं कहानी लेखन/कविता के प्रतिभागियों ने भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में पुरस्कार की राशि निम्न प्रकार है प्रथम पुरस्कार के रूप में 2000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये है। इसके अलावा और कई आकर्षक उपहार उत्कृष्ट कलाकारों को प्रदान किए जाएंगे। जिलाधिकारी दरभंगा का स्पष्ट निर्देश है कि प्रतिभागियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर किया जाय।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का शुभ अवसर मिलेगा ।

उक्त आयोजन हेतु विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी सदर   विकास कुमार के द्वारा किया गया है।

 

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …