एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दरभंगा एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव की अध्यक्षता में किया गया। पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सचिव श्री देव ने कहा कि जरुरतमंदों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की है।
विधिक सेवा प्राधिकार पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के जरिए हीं ये सेवाएं उपलब्ध कराती है। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को विधिक सहायता देने की बात कही।
उन्होंने प्रबंध कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि फ्रंट ऑफिस आम नागरिकों के लिए कार्यालय अवधि के दौरान खुला रहता है।
जहाँ वे अपने मामले में निःशुल्क कानूनी सलाह के लिए पहुंच सकता है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता सदस्य डॉ.अशोक कुमार सिंह सहित दरभंगा सदर के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी मौजूद थे।
साथ ही दूसरी ओर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य पर्यटन स्थलों पर विधिक सेवा की जानकारी दी गई। प्रतिनियुक्त पीएलवी विरेन्द्र कुमार आनंद और त्रिपुरारी झा ने राज मैदान,विश्वविद्यालय परिसर, श्याम माई मंदिर परिसर, म्यूजियम आदि जगहों पर जागरूकता कैम्प का आयोजन कर लोगों को विधिक सेवा के प्रावधानों से अवगत कराया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal